धरना दिया तो शुरू हुआ काम

श्रीगंगानगर :  बापू नगर के निवासियों ने   इस मौके पर महिला विंग की अध्यक्ष स्नेहा यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। थालियां बेलन बजाकर न्यास अधिकारियों को जगाया गया ज्ञात रहे कि 10 दिन पूर्व बापूनगर विकास समिति के पदाधिकारी ने लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था कि बापूनगर में नालियों व सड़कों के निर्माण हेतु टेंडर हुए आठ माह का समय हो चुका है, परंतु कार्य शुरू नहीं किया जा रहा।  न्यास अधिकारियों को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था कि अगर 16 दिसंबर तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो 17 दिसंबर को न्यास कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगा।  बापू नगर निवासी पार्क में एकत्रित हुए नारे लगाते हुए न्यास कार्यालय पहुंचे तथा वहां धरना दिया।  नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता ने तुरंत मौके पर जाकर बापूनगर गली नंबर 7 से कार्य शुरू कर दिया।  इसके बाद धरना उठाया गया।  इस मौके पर बापू नगर विकास समिति के अध्यक्ष हेमन्त कलिया, संरक्षक रिछपाल सिंह बराड़ महिला विंग की अध्यक्ष स्नेहा यादव, अश्विनी यादव, आंचल, महेश कुमार, रामकुमार, देशराज, गणेशदत्त सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित है।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.