कोहरे के कारण बस ने मोहनगढ़ पुलिस थाने की गाड़ी को मारी टक्कर
पोकरण : मोहनगढ़ से पोकरण आ रहे थे पुलिस जब्ता, आज पोकरण में होने वाले हिन्दू सम्मेलन की ड्यूटी में आ रहे थे पुलिसकर्मी, मोहनगढ़ थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल, पोकरण के चाचा गांव के पास हुआ हादसा, घायलों को लाया गया पोकरण अस्पताल, मोहनगढ़ थानाधिकारी बाबूराम और 3 कांस्टेबल हुए घायल, गंभीर हालत में चारो को किया गया जोधपुर रैफर
रिपोर्टर : अर्जुन राणा

No Previous Comments found.