जिला कलक्टर की अभिनव पहल पहुंची पाटोदी, वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
बालोतरा : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की पहल पर गुरुवार को पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पाटौदी, परेउ सड़क पर चलने वाले दुपहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में विकास अधिकारी चुनाराम विश्नोई, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश तथा ग्राम विकास अधिकारी जुंझाराम भील ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
रिपोर्टर : अर्जुन राणा

No Previous Comments found.