केलवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बारां : SP अभिषेक अंडासु, CO रिछपाल मीणा के निर्देशन में कार्रवाई, डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के 2 सदस्यों को आज काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, महेंद्र मोग्या, जगरिया उर्फ जगराज मोग्या को केलवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में एक बाल अपचारी नरेंद्र और गिरोह के सदस्य जगराम उर्फ जग्गो को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार, NH-27 पर रात्रि में एक्टिव होकर गिरोह के सदस्य खड़े वाहनों का निकालते थे डीजल, पिछले कई सालों में NH-27 पर सैकड़ों वाहनों का चोरी हो चुका ईंधन, कार्रवाई टीम में SHO नरेंद्र सिंह राजावत, HC रूप सिंह, कांस्टेबल धारा सिंह, गुड्डू राम, मुकेश, महेंद्र और राजू रहे मौजूद।
रिपोर्टर : इमरान खान

No Previous Comments found.