किला परिसर में हो रहे अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर राजपूत समाज द्वारा तहसिलदार को ज्ञापन सौंपा
राजस्थान : किला परिसर में हो रहे अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर राजपूत समाज द्वारा तहसिलदार को ज्ञापन सौंपा
बकानी रमेश शर्मा बकानी नगर में स्थित किला भवन परिसर में निर्मित नृसिंह भगवान का मंदिर पूर्व से ही है जिसे भील समाज द्वारा स्वयं का बताकर कब्जा किया गया है जिसकी सूचना प्रशासन को पूर्व में भी दी गई थी परंतु कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई
समय पर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज शुक्रवार को निपानिया सहित समीपस्थ निवासी देवराज सिंह राकेश सिंह राठौर शिवम राजसिंह अनार सिंह राठौर होकम सिंह अंशुमान सिंह अरविंद सिंह रामनाथ सिंह तेजसिंह महेंद्र हेमराज सिंह सहित अन्य राजपूत समाज बन्धुओं ने तहसिलदार बकानी को अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई समय पर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो होने पर जिला राजपूत समाज द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई
रिपोर्टर : रमेशचंद्र शर्मा

No Previous Comments found.