श्रीगंगानगर में छात्रा ने स्कूल भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, प्रैक्टिकल के दिन हुआ हादसा

श्रीगंगानगर :  सुखाड़िया सर्किल के पास भाटिया पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बालिका विद्यालय भवन की तीसरी मंजिल से एक छात्रा ने कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर अवस्था में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा पुरानी आबादी क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और छात्रा का प्रैक्टिकल परीक्षा का दिन था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और मामले की जांच की जा रही है। आज शाम घटना में पुरानी आबादी निवासी छात्रा की हुई मौत,प्रैक्टिकल देने अपने परिजनों के साथ पहुंची थी स्कूल,मृतका की उम्र बताई जा रही 18 वर्ष,घटना के बाद विद्यालय परिसर सहित आसपास के इलाके में शोक का माहौल है।

रिपोर्टर : नरेश गर्ग 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.