115 में अवतरण दिवस एवं 26 वें पुण्य स्मरण दिवस पर आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का समापन

बकानी : संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का शुभारंभ 22 जनवरी गुरुवार से व्यास  पीठाधीश्वर  पंडित श्री सुरेश बिहारी जी नगर जीरापुर वालों के मुखारविंद से संगीतमय कथा का विधिवत समापन  हुआ सेवा प्रतिष्ठान समिति गुरुकुल वकानी के तत्वाधान में कार्यक्रम अंतर्गत नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर अंतर्गत मां गायत्री आई हॉस्पिटल झालावाड़ के तत्वाधान में दिव्यंग सेवा शिविर 24 जनवरी शनिवार को महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा आयोजित किया गया तथा सप्त दिवसीय कथा अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 185 लोगों ने आयुर्वेद चिकित्सा एवं थेरेपी का लाभ उठाया

कथा समापन पर व्यास पीठाधीश्वर सुरेश बिहारी जी नागर द्वारा साधना एवं तपस्या युक्त  तपोस्थली भूमि पर आयोजित सप्त दिवसीय कथा एवं शिविर का आयोजन होना स्वयं ही आत्म शक्ति का सोता ही मिलना बताया जिस भूमि पर वर्तमान समय भी ऐसा लगता है कि स्वामी श्री यही विराजित है कथा समापन के अवसर पर जरासंध भीम बाली सुग्रीव युधिष्ठिर यज्ञ कथा सुखदेव कथा कृष्ण सुदामा मित्रता का प्रसंग वृक्कासुर कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन उपस्थित श्रद्धालु भक्त जन क़ो सुनाया पंडित नगर ने अवगत कराया की सेवा से बढ़कर संसार में कोई पद नहीं हो सकता संसार में वही महान है जितने सेवा कार्य तन मन समर्पित कर किया हो धन एवं मूर्तियां चल और अचल होती है जो भी हृदय में बस जाए वही इष्ट है कथा हमेशा शक्ति मार्ग पर चलना सिखाती है इस अवसर पर सेवा प्रतिष्ठान समिति बकानी गुरुकुल के तत्वाधान में महा आरती के उपरांत महाप्रसाद अंतर्गत सामूहिक भोजन का वितरण किया गया इस अवसर पर  समस्त श्रद्धालु भक्त जन ऐंव परिसर क्षेत्र के समीप स्थित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही कथा समापन के अवसर पर कृष्ण सुदामा मित्रता वर्णन अंतर्गत सब उपस्थित समस्त महिलाओं एवं श्रद्धालु भक्त जनों के नेंनन भर आए भाव विभोर हुए

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.