मतदान करने से पहले हुई मौत

बकानी : पंचायत समिति बकानी क्षेत्र अंतर्गत करलगांव ग्राम पंचायत के मोलक्या कला गांव में 76 वर्षीय कन्हैयालाल लोधा शनिवार प्रात काल 7:30 पर मतदान करने आया मतदाताओं की लाइन में खड़ा हुआ जहां पर उसे चक्कर आए जमीन पर गिर पड़ा तो वहां उपस्थित बीएलओ एवं ग्राम वासियों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकानी उपचार हेतु लाया गया जहां पर उपचार से पूर्व ही चिकित्सक ने मृत घोषित किया बी एल ओ की सूचना मिलने पर एसडीएम नायब तहसीलदार बकानी पटवारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया
रिपोर्टर : रमेश चंद शर्मा
No Previous Comments found.