पानी के बीचों बीच बना है 300 साल पुराना ये शानदार महल
भारत में तो कई सारी शानदार और ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनकी अलग अलग खासियत है और इसमें कई सारे राज़ भी छिपे हैं. वही अगर बात करे राजस्थान की तो राजस्थान में तो ऐसी कई ऐतिहासिक इमारतों की भरमार है, राजस्थान के जयपुर में मौजूद शानदार और एतिहासिक इमारतें काफी पुरानी और सौंदर्य से भरी हुई हैं. एक ऐसे ही खुबसूरत महल के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो मानसागर झील के बीचों बीच बना हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस महल की 4 मंजिल पानी के अंदर है, वही 1 मंजिल पानी के ऊपर है....कुछ लोगो के मन में ये ज़रूर आयेगा की झील में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाने की वजह से ऐसा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है...आइये विस्तार से जानते हैं इस विचित्र महल के बारे
दरअसल, हम बात कर रहे हैं "जल महल" की जो राजस्थान के जयपुर में मानसागर झील के बीचों बीच स्थित है. चारों तरफ हरे भरे पहाड़ों से घिरा हुआ ये खुबसूरत सा महल जयपुर के राजा "सवाई मान सिंह" के द्वारा बनवाया गया था. इसका निर्माण 1799 में हुआ था. बता दें की राजा ने ये महल अपनी रानी के साथ एकांत में समय बिताने के लिए बनवाया था. बता दें की "रोमांटिक महल" , "आई बॉल" , "वाटर पैलेस" जैसे कई नाम से प्रसिद्ध ये महल कुल 5 मंजिल का है, जिसके 4 मंजिले पानी अंदर है, और सिर्फ एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखाई देता है. आपको बता दें की इस महल के अंदर एक ख़ास तरह की नर्सरी भी है जिसमे एक लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं. इस नर्सरी में 50 माली वृक्षों की देखभाल करते है. जल महल की नर्सरी की खास बात यह है यहाँ पर 150 साल पुराने पेड़ है उनको ट्रांसप्लांट करके नया जीवन दिया जाता हैं, वही ये पेड़ यहाँ के प्रदूषण वाले मौसम को दूर करते हैं. बता दें की वह जाने वाले पर्यटकों को महल के अंदर जाने की अनुमति तो नहीं है. लेकिन इस झील के बीचों बीच बने महल से चहरों तरफ के हरी भरी अरावली पहाड़ियों का नज़ारा काफी लुभावना लगता है. सुबह सूरज की पहली किरण जब पहाड़ों के बीच झील में पड़ती है तो उसकी चमक से ये महल और भी खुबसूरत दीखता है. इसको देख्नते ही इसकी सुन्दरता हर किसी का मन मोह लेती है.
No Previous Comments found.