राजगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिरला मे को मुखबीर द्वारा अवैध शराब परिवहन की सुचना

राजगढ़ : मिलने पर मुखबीर के बताये स्थान अखिलेश का के मकान के सामने आम रोड तिरला पर एक बोलेरो वाहन मिला वाहन चालक नहीं था। वाहन को चैक करते उसके अन्दर उक्त शराब कुल 210.78 बल्क लीटर तथा कुल कीमती 64695/- रुपये कि विधिवत जाम की गई। थाना राजगढ़ 364/2024 दिनांक 10/10/2024 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट का अज्ञात आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में SDOP सरदरपुर श्री विश्वदीपसिहं परिहार, थाना प्रभारी राजगढ़ व राजगढ़ थाने के पुलिस टीम को लगाया था। थाना राजगढ की टीम द्वारा उक्त अपराध के आरोपी चालक राहुल पिता रामसिह अचाले जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी अजनदीमान थाना मनावर को दिनांक 18-01-2024 को गिरफ्तार किया गया। विस्तृत पुछताछ पर आरोपी राहुल ने उक्त बरामद शराब सिद्धार्थ जयसवाल निवासी राजगढ से लेना बताया है। आरोपी को गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहन, सउनि सुनिल राजपुत, सउनि सैय्यद अहमद, प्र.आर. 341 कलसिह प्र.आर. 335 विपिन कटारा, आर. 16 दिलिप डुडवे, आर. 1152 राकेश, आर. 16 दिलिप डुडवे का महत्वपूर्ण बोगदान रहा हैं।

 

 

रिपोर्टर : कृष्णा कुमावत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.