जिला बैठक हुई संपन्न
राजगढ़ : ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला ब्यावरा के जिला कार्यालय ग्राम दीप में आयोजित हुई, जिसमें श्री निखिलेश जी महेश्वरी (विद्या भारती मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री), आदरणीय श्री चन्द्रहंस जी पाठक (प्रांत प्रमुख), श्री रामदयाल जी लहरपुरे भाग प्रमुख भोपाल, श्री मुरली मनोहर जी शर्मा (विभाग प्रमुख राजगढ़), उपस्थित रहे, प्रातः जिला समिति कि बैठक संपन्न हुई ,जिसमें अतिथियों का स्वागत जिला समिति सचिव श्री नारायण सिंह जी पंवार ने किया, बैठक में आदरणीय संगठन मंत्री जी ने सभी समिति सदस्य को अपने अपने कार्य क्षेत्र में प्रवास कम से कम एक विद्यालय में हो, जिसमें विद्यालय संसाधन ,आचार्य परिवार बैठक, संयोजक मंडल बैठक होना, जिसके पश्चात जिला प्रधानाचार्य बैठक संपन्न हुई, जिसमें समस्त प्रधानाचार्य को प्रांत प्रमुख श्री चंद्रहंस जी पाठक जी से परिचय श्री मुरली मनोहर जी शर्मा जिला प्रमुख जी ने करवाया गया, अतिथियों का स्वागत भैसवामाता विद्यालय के श्री नरेन्द्र सिंह उमठ व श्री संतोष जी शर्मा द्वारा किया गया , जिसके पश्चात आदरणीय संगठन मंत्री जी ने समस्त प्रधानाचार्य से विद्यालय की जानकारी पर चर्चा हुई, जिसमें छात्र संख्या, संसाधन, शिक्षण, वर्ग/प्रशिक्षण आगामी छात्र संख्या लक्ष्य आदि विषयों पर चर्चा हुई, इस अवसर पर ब्यावरा जिला के 62 प्रधानाचार्य बंधुओं व तहसील प्रमुख श्री राहुल जी तिवारी, श्री रामबाबू जी कुम्भज उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नागेश्वर पाटीदार
No Previous Comments found.