अवैध शराब की धडपकड़ के संबंध में संपूर्ण जिले में चलाया जा रहाअभियान
राजगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा द्वारा जिले में अवैध शराब की धडपकड़ के संबंध में संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तारतम्य में श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा, एसडीओपी महोदय सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के निर्देशन में दिनांक 10/04/2024 थाना प्रभारी लीमाचौहान, थाना प्रभारी सारंगपुर व थाना प्रभारी पचोर के बल सहित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त अवैध शराब निर्माण की सूचना पर थाना लीमाचौहान क्षेत्रांतर्गत ग्राम दयाखेडी के कंजर डेरा में दबिश दी जहां पर धनपाल कंजर के खेत में हाथ भट्टी की कच्ची शराब भट्टी पर बन रही थी जहां पर धनपाल पिता गुलाब सिंह कंजर, कैलाश पिता श्यामलाल कंजर, रामबाबू पिता जयनारायण कंजर, मिथुन उर्फ लबडिया पिता गोपाल कंजर, बबलू पिता कालू कंजर के हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाते दिखे जो पुलिस फोर्स को अपनी ओर आता देखकर खेतो तरफ भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडने के हर संभव प्रयास किये किंतु धनपाल पिता गुलाब सिंह कंजर, कैलाश पिता श्यामलाल कंजर, मिथुन उर्फ लबडिया पिता गोपाल कंजर, बबलू पिता कालू कंजर चारो खेत-खेत भाग गये। मौके पर रामबाबू पिता जयनारायण कंजर को बमुश्किल घेराबंदी कर पकडा। खेत पर कुल 900 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब से 05 ड्रम पूरे भरे हुये पाये गये जो कीमती 90,000/- रुपये की कच्ची शराब होना पाई गई जिससे अभियुक्त रामबाबू कंजर से शराब बनाने व बेचने के संबंध में कोई वैध लाईसेंस होने के संबंध में पूछताछ की जो नहीं होना बताया मौके पर उक्त कच्ची शराब से भरे 05 ड्रम में कुल 900 लीटर शराब को विधिवत जप्त किया गया। तथा घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त की जाने वाली 02 मोटर साईकिल हीरो कंपनी की जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP39MS4491 कीमती 50000 रूपये एवं होंडा कंपनी की साइन ग्रे रंग की मोटर साइकिल जिस पर नंबर प्लेट नहीं है जिसका चैचिस नंबर ME4JC65ADG7328269 कीमती 50000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।खेत पर ही बनी भट्टियों पर चढे लहान के लोहे के ड्रमों को भट्टी से उतारा जाकर एवं पास में रखे लहान के ड्रमों को मौके पर ही कुल 5000 लीटर कीमती 250000 रूपये का लहान नष्ट किया गया। आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी महोदय सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी लीमाचौहान व उनकी टीम, थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम , थाना प्रभारी पचोर व उनकी टीम का विशेष एवं अहम योगदान रहा।
रिपोर्टर : नागेश्वर पाटीदार
No Previous Comments found.