समाज सेवा शिविर में दिखा विद्यार्थियों संग ग्रामीणों का उत्साह

राजगढ़ : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहला में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार कक्षा 11वीं में उत्तीर्ण छात्रों का दो सप्ताह का समाज सेवा शिविर का शुभारंभ 17 मई से हुआ। जिसमें शिविर के दुसरे दिन स्थानीय नागरिकों ने बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में लगे पेड़ों की छँटाई करके विद्यालय के सौन्दर्यीकरण में योगदान दिया। शिविर प्रभारी व्याख्याता रणजीत सिंह ने बताया कि समाज सेवा शिविर छात्रों में सामाजिक कार्यों के प्रति सक्रिय संबंध स्थापित करने का एक प्रयास है। छात्रों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक बंधुओं का इस शिविर में सहयोग अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणा पुँज बन सकता है। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय में अशोक सोनी, सचिन कुमार, अजय कुमार, शुभम कुमार, विशाल कुमार, नितिन कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार सहित विद्यालय के छात्रों ने श्रमदान किया।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता
No Previous Comments found.