प्रवेशोत्सव अभियान के तहत विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

राजगढ़ : उपखंड के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराली रामपुरा में शनिवार को विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सुगनचंद शर्मा रहे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मल्लाना बांध जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएमसी सदस्य सचिन कुमार वशिष्ठ, विधायक प्रतिनिधि लालसिंह मीना, एसडीएमसी सदस्य भैरूलाल मीना, संजय शर्मा, रेखा शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल सैनी ने की। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कक्षा बारहवीं की अंतिमा वशिष्ठ, चंचल मीना, श्यानू जांगिड़, रिया शर्मा, मनीषा बलाई तथा कक्षा दसवीं की गरिमा वशिष्ठ, करिश्मा मीना, मुखराम आसरावत, सुरेन्द्र गुर्जर व कक्षा आठवीं की किरण योगी व लेखनी कोली को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत पुरे गांव में रैली निकाली गई। इस मौके पर उमराव लाल सैनी, रामेश्वर योगी, बाबूलाल मीना, नवल-किशोर, सरोज मेहरा, ओमप्रकाश, कैलाशचंद सहित अभिभावक, शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता
No Previous Comments found.