एनएमएमएस परीक्षा में बड़ला स्कूल के 5 बच्चों का हुआ चयन

राजगढ़ :  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक साल एनएमएमएस की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। राजस्थान सरकार की ओर से राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र छात्राओं के लिए कराई जाने वाली एनएमएमएस के जारी परिणाम में राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ला के 5 बच्चों का चयन हुआ है। इनमें प्रशांत बैरवा, अमित कुमार मीना, ईशिका बाई बैरवा,रोहित कुमार मीना और मुस्कान मीना का चयन होने पर गांव में खुशी की लहर हैं। विद्यालय स्टाफ के द्वारा पास होने वाले सभी बच्चों का माला पहनकर स्वागत किया गया। जिससे दूसरे बच्चे भी प्रेरित हो सके। विद्यालय के अध्यापक संतोष कुंडारिया ने बताया कि यह उपलब्धि उनके उज्जवल भविष्य का प्रतीक है। इन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से मिला है। संस्था प्रधान गणेशराम चौधरी ने बताया इस परीक्षा की तैयारी राज्य पुरस्कृत शिक्षक दिनेश कुमार सैनी के द्वारा कराई गई। इनके द्वारा छुट्टियों के दिन और विद्यालय समय के अतिरिक्त समय में बच्चों को तैयारी करवाई गई।  परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 में राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत करने पर प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार की ओर से 12 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से गणेशाराम चौधरी, संतोष, समरथ लाल, भाग्यश्री, नीमलता, दिनेश और घनश्याम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.