राजगढ़ से भर्तृहरि बाबा की सातवीं पदयात्रा 11 अगस्त को जाएगी

राजगढ़ :  भर्तृहरि मंडल सेवा समिति राजगढ़ की बैठक बाबा जी की कुटिया थाना गांव रोड राजगढ़ में समिति के अध्यक्ष रामफूल सैनी टेंटवाले की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें भर्तृहरि धाम की सातवीं पदयात्रा ले जाने का निर्णय लिया गया। भर्तृहरि धाम की सातवीं पदयात्रा का शुभारंभ 11 अगस्त सोमवार को बाबाजी कुटिया राजगढ़ से होगा। यह पदयात्रा दिनांक 12 अगस्त को भर्तृहरि धाम पहुंचेगी। रास्ते में जगह-जगह भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रहेगा। भर्तृहरि मंडल सेवा समिति राजगढ़ के सरक्षक राजू सैनी प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि भर्तृहरि धाम में पदयात्रा के पहुंचने पर विशाल भंडारा होगा जिसमें सभी पदयात्री प्रसाद पाएंगे। बैठक में हरिमोहन सैनी,राम खिलाड़ी सैनी,सीताराम सैनी, कैलाश टाल वाला, रमेश सैनी,मोहनलाल सैनी, रमेश हलवाई, बबलू ठेकेदार,गोकुल राम सैनी,अशोक सैनी,बनवारी लाल सैनी, सुरेंद्र सैनी, अशोक सैनी,लालाराम सैनी, कन्हैयालाल सैनी,लक्ष्मीनारायण सैनी आदि मौजूद रहे। यह सूचना एडवोकेट जितेंद्र सैनी  ने  दी।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.