वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

राजगढ़ :  उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटडी रामपुरा  में विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम डॉ अभिमन्यु सिद्ध ने वृक्षों का पूजन कर विद्यार्थियों के साथ वृक्ष आरती का गायन किया। इसके पश्चात वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर विद्यार्थियों को वृक्षों का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। साथ ही विद्यार्थियों को मानव जीवन के लिए वृक्षों के महत्व के बारे में बताया।वृक्ष ही हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं ,वृक्षों के कारण ही बारिश होती है जिससे हमें पीने को पानी मिलता है ,वृक्षों के कारण ही मिट्टी का कटाव कम होता है जिससे मृदा का संरक्षण भी होता है। साथ ही वर्षों के औषधीय महत्व के बारे में भी बताया जैसे नीम वृक्ष के औषधीय गुणों एवं सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की  कुनैन दवा प्राप्त की जाती है आदि के बारे में बताया। इसी के साथ विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी गई कि भारत में प्रति व्यक्ति मात्र 28 पेड़ है,जबकि अमेरिका में प्रति व्यक्ति 716 पेड़ है, इस तरह भारत में प्रति व्यक्ति पेड़ों का औसत काफी कम है ।साथ ही अध्यापक प्रहलाद मीणा ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं प्रत्येक विद्यार्थी को एक वृक्ष के संरक्षण की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के दौरान अध्यापक भानु प्रताप, पुष्पेंद्र,हेमंत, कविता, मोहित,बलराम, सचिन,प्रियांशु आदि के अलावा विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.