बेटी के जन्मदिन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमला में बच्चों को बांटी ड्रेस और जूते

राजगढ़ :  उपखंड के नीमला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें एक परिवार ने अपनी बेटी उषा किरण के जन्मदिन को खास बनाते हुए स्कूल के बच्चों को नई ड्रेस और जूते वितरित किए। यह पहल आईआरएस  मिश्री लाल मीना रतनपुरा और उनके परिवार ने की। उन्होंने अपनी बेटी उषा किरण के 30 वा जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह नेक कार्य किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों को स्कूल की यूनिफॉर्म और जूते दिए गए, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

इस मौके पर प्रधानाचार्या मंजू बैरवा ने परिवार के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मकता फैलाते हैं और दूसरों को भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महुवा पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के पुत्र राहुल हुड़ला,निशा किरण, एसएमसी अध्यक्ष देशरत्न गुप्ता,कैलाश(राजेश) रतनपुरा, सोमोती देवी,गुलाब देवी,लाला ड्राइवर,कालूराम मीना, हरीश जैमन , रामस्वरूप बोहर्रा, चन्दन मल बड़वाला, रामचंद्र शर्मा,रामगोपाल गुर्जर, पप्पू मीना,कालूराम सैन, और हजारीलाल मीना सहित स्कूल स्टॉफ व  कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि जन्मदिन जैसे खास अवसरों को जरूरतमंदों की मदद करके और भी यादगार बनाया जा सकता है। यह पहल निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.