गोठ की चौकी से भूरासिद्ध स्थान तक सड़क निर्माण करवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़ : राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विजय समर्थ लाल मीना ने गोठ की चौकी से भूरासिद्ध महाराज के स्थान तक सड़क निर्माण करवाने के लिए अलवर सांसद एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता कपूर चंद गुप्ता ने बताया कि राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में महान संत शिरोमणि भूरासिद्ध महाराज की तपोभूमि स्थान काला दांता पहाड़ पर स्थित है। भूरासिद्ध स्थान पर जाने के लिए सीसी रोड़ बना हुआ है जो की लगभग टूट चुका है। भूरासिद्ध स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर गोठ की चौकी से भूरासिद्ध महाराज के स्थान तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की है।
रिपोर्टर : राजकुमार
No Previous Comments found.