विधानसभा धरमजयगढ से बड़ी जिम्मेदारी मिली मनीष कुमार राठिया को
धरमजयगढ - 17 सितंबर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जन्मदिन से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाएगी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेतृत्व में रायगढ़ जिला में भी सेवा पखवाड़ा का प्रभारी एवं संयोजक,सहसंयोजक मंडल में बनाया गया है जिसमें मनीष कुमार राठिया धरमजयगढ विधानसभा में महाविद्यालय में होने वाले विकसित भारत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया है साथ में बाकारूमा मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के सहसंयोजक बनाया गया है मनीष कुमार राठिया धरमजयगढ विधानसभा में नाम से ज़्यादा काम से जाने जाते है हमेशा सक्रिय कार्यकर्ता कि तरह काम करना ,भाजपा के काम में डटे रहना एवं समाज सेवा के रुप में कार्य करना ही इनका परिचय है !
रिपोर्टर - लीलाम्बर यादव


No Previous Comments found.