विष्णु लोधी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से की सौजन्य भेंट लोधी समाज को संगठन में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने की मांग

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज  से सौजन्य भेंट की और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने तथा जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विष्णु लोधी ने कांग्रेस संगठन में लोधी समाज के योग्य, कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक स्थान देने की मांग करते हुए पत्र भी सौंपा। यह मांग समाज के विभिन्न जिलों से प्राप्त सुझावों, प्रतिनिधियों की राय एवं वरिष्ठजनों के परामर्श पर आधारित है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला-मानपुर-चौकी, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर और रायपुर जैसे जिलों में लोधी समाज की सशक्त उपस्थिति है, और समाज ने वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान एवं सक्रिय भूमिका निभाई है।डोंगरगांव, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में समाज की भागीदारी ने कांग्रेस को निरंतर समर्थन और मजबूती प्रदान की है। विष्णु लोधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सर्वसमावेशी दृष्टिकोण और सामाजिक समरसता में निहित है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोधी समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में प्रतिनिधित्व दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल समाज का सम्मान बढ़ेगा, बल्कि संगठन को भी जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पार्टी नेतृत्व समाज की इस भावना को समझेगा और उचित निर्णय लेकर समाज की भागीदारी को सम्मानित करेगा।

रिपोर्टर : महेन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.