डोंगरगढ़-ग्रामीण ताईक्वांडो खिलाड़ियों की उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव से सौजन्य मुलाक़ात

डोंगरगढ- ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी के नेतृत्व में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव से सौजन्य मुलाक़ात की खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं के अभाव से जुड़ी समस्याओं से मंत्री अरुण साव को अवगत कराया। इस अवसर पर हिना उजवाने, राधिका यादव, रागिनी कवर, संजना निषाद, राजेंद्र कवर, डी. होमेश राव, अंश उजवाने सहित कई युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों के कोच गौतम लीलहारे और कराटे नेशनल चैम्पियन विकास सहारे भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद किया और ग्रामीण बच्चों को भोजन भी कराया। उन्होंने खिलाड़ियों के जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को पूरा सम्मान और सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। खिलाड़ियों ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी से मुलाक़ात कर अपनी समस्याएँ साझा की थीं। अगले ही दिन मंत्री से भेंट का अवसर मिलने पर खिलाड़ियों ने भाजपा नेता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विवेक मोनू भंडारी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को अतिरिक्त खेल मंत्रालय का प्रभार मिलने पर राजनांदगांव जिला संघ की ओर से स्वागत किया। भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन और सुविधाएँ मिलें तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अवसंरचना और संसाधनों के विकास के लिए ठोस पहल की जाएगी।

रिपोर्टर - महेन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.