जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के लिए विष्णु लोधी ने की जिला अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी

डोंगरगढ़ - छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव (ग्रामीण) के जिला अध्यक्ष पद हेतु पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विष्णु लोधी ने कहा कि राजनांदगांव ग्रामीण जिला एक पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है, जहाँ समाज के हर वर्ग की भागीदारी और सम्मान जरूरी है। कांग्रेस पार्टी सदैव सबको साथ लेकर चलने की परंपरा निभाती आई है, और उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह दावेदारी पार्टी के प्रति निष्ठा, संगठन के प्रति समर्पण और जनता की सेवा के भाव से की है। विष्णु लोधी ने कहा कि —यह दावेदारी किसी पद की लालसा नहीं, बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं की आवाज़ को संगठन तक पहुँचाने की एक जिम्मेदारी है। यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि उन हजारों कार्यकर्ताओं के लिए है जो दिन-रात कांग्रेस के झंडे को ऊँचा रखे हुए हैं।उन्होंने पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा के समक्ष पिछड़ा वर्ग की पृष्ठभूमि, जनसेवा के अनुभव और संगठनात्मक कार्यशैली को प्रमुखता से रखा। इस दौरान चरण सिंह सपरा ने विष्णु लोधी से एकांत में लगभग 10 मिनट तक गहन चर्चा की, जिसमें संगठन की मजबूती, ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति और जनता के बीच संवाद बढ़ाने जैसे विषयों पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।
विष्णु लोधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की असली ताकत उसकी एकता और विविधता में निहित है । हम सब कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं, यहाँ कोई बड़ा या छोटा नहीं, हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। सभी समाज, वर्ग और समुदाय के लोगों का सम्मान हमारे संस्कारों में है। जब हम सब मिलकर काम करेंगे, तभी पार्टी और मजबूत होगी। जनता और कार्यकर्ताओं में विष्णु लोधी की दावेदारी को लेकर उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोग उन्हें एक ईमानदार, मिलनसार और जनसेवी नेता के रूप में देखते हैं, जो हर वर्ग के हित की बात खुले दिल से करते हैं। विष्णु लोधी का कहना है — मुझे विश्वास है कि पार्टी जिस किसी को भी यह जिम्मेदारी सौंपेगी, मैं संगठन की मर्यादा और अनुशासन में रहते हुए उनके साथ मिलकर कार्य करूंगा। मेरा उद्देश्य केवल जनता की सेवा और कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है। इस दावेदारी के साथ विष्णु लोधी ने यह संदेश दिया है कि सच्ची राजनीति पद नहीं, सेवा और संवेदना से चलती है — और यही भावना उन्हें जनता के दिलों के और करीब ले जाती है।
रिपोर्टर - महेन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.