डोंगरगढ़-सर्व हिन्दू संगठन ने बांग्लादेश यूनुस सरकार का किया पुतला दहन
डोंगरगढ़ : धर्म नगरी डोंगरगढ़ में बांग्लादेश में हिन्दू भाईयों पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के खिलाफ आज सर्व हिन्दू संगठन व बजरंगियों द्वारा जिहादियों एवं मोहम्मद युनुस सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर किया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की व बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। संगठन के सदस्यो ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, घरों में तोड़फोड़ हो रही है तथा महिलाओं और बच्चों पर भी अत्याचार किए जा रहा है इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर थामे बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नगर में रैली निकाली।
बजरंग दल जिला सह संयोजक हनी गुप्ता ने कहा निर्दोष हिन्दुओं की हत्या किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। पूरी दुनिया को यह समझना होगा कि हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ अब चुप्पी नहीं,एकजुट आवाज़ जरूरी है। दिवंगत आत्माओं की शांति तथा पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
राज.विहिप मंत्री अंकित खंडेलवाल ने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय भय के साये में जीने को मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। खंडेलवाल ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि हिंदुओं की जान-माल की रक्षा हो सके। विहिप नगर अध्यक्ष बालमुकंद तराने ने कहा कि यूनुस खान द्वारा बढ़ावा दिए जा रहे अत्याचार अशोभनीय हैं और हम ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं। व भारत सरकार से निवेदन करते है बांग्लादेश के हिंदुओ की सुरक्षा का प्रयास करे हिन्दू समाज एक है, जागरूक है और अन्याय के विरुद्ध मजबूती से खड़ा है।
आक्रोश रैली में जागेश्वर निषाद,विश्व नाथ यादव,मुकुंद मोहन साहू,ऋषभ डकहा,विमल अग्रवाल,शुभम परिहार,विनीत यादव,चांद महानंद,विशाल सुराना,सुब्रोतो राय,कैलाश उइके,चेतन अग्रवाल,संजय श्रीवास्तव,अभिषेक अग्रवाल,नागेश श्रीवास्तव,रवि तिवारी,दुर्गेश सिन्हा,कौशल महोबिया,हिमांशु वेगड़,रितेश सक्सेना,हेमंत यादव,हिमांशु गुप्ता,कुश मालेकर,गणेश साहू,हेमंत सिन्हा, राजवीर कोचे,छोटे लाल यादव,आनंद गवली,नाममु साहू,पंकज सोनी,भूषण सिन्हा,मातृ शक्ति से सविता दरगड,अनुराधा शर्मा,लक्ष्मी यादव,सारदा यादव व अन्य सभी बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : महेंद्र शर्मा

No Previous Comments found.