लोधेश्वर धाम छीपा में सकट महोत्सव के अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए (विष्णु लोधी)

डोंगरगढ़ : पावन धार्मिक स्थल लोधेश्वर धाम छीपा में आयोजित संकट महोत्सव के शुभ अवसर पर चल रही शिव महापुराण कथा में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने सपरिवार एवं श्रद्धालुओं के साथ सहभागिता की।

इस अवसर पर उन्होंने व्यासपीठ पर विराजमान परम पूज्य कथावाचक जी से आशीर्वाद प्राप्त कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। विष्णु लोधी ने सकट महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा मानव जीवन को सत्य, संयम और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सद्भाव को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे एवं पूरे वातावरण में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।

रिपोर्टर : महेंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.