राज्यपाल रामेन डेका आज 10 जनवरी को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे

राजनांदगांव : राज्यपाल रामेन डेका आज 10 जनवरी को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह भी राज्यपाल के साथ आज राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल रामेन डेका सुबह 11.15 बजे छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा राजनांदगांव पहुंचकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे एवं स्नातक दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल रामेन डेका दोपहर 2.15 बजे सर्किट हाऊस राजनांदगांव से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ पहुंचकर अभिलाषा के वार्षिक दिवस, पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रिपोर्टर : तुलसी गौतम
No Previous Comments found.