‘अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है’- राजनाथ की पाक को चेतावनी

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित भुज एयरबेस का दौरा किया और वहां मौजूद वायु योद्धाओं को संबोधित किया...साथ ही एक बड़ा बयान भी दे डाला...आपको बता दें ये दौरा ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए देश को गौरवान्वित किया था...इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया और पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया...राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है’
आपको बता दें गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की.. इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए वायु योद्धाओं को बधाई दी और कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से कम समय में दुश्मनों को करारा जवाब दिया वह सराहनीय है...उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया...रक्षा मंत्री ने शहीदों और घायल जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन जवानों या नागरिकों ने इस अभियान में अपनी जान गंवाई मैं उन्हें नमन करता हूं. और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं...भुज एयरबेस से वायुसेना के शौर्य को सलाम करते हुए रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन का अंत एक तीखे संदेश के साथ किया...उन्होंने पाकिस्तान की फौज को चेताते हुए कहा कि...कागज का है लिबास चरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो...
जाहिर है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी भी आदमपुर एयरबेस जवानों से मिलने पहुंचे थे...जहां से उन्होंने भी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया था और पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया था...कहीं न कहीं भाजपा नेताओं का एयरबेस दौरे पर जाना ये साफ दिखाता है कि पाकिस्तान ने अपनी जीत का झूठा प्रचार किस तरह से किया है और दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की है...
No Previous Comments found.