मनमोहन सिंह के निधन के बाद , अरविंद केजरीवाल का सच आया सामने
सियासत जो ना करवा ले वो कम है ... अरविंद केजरीवाल .... इस वक्त पलटू राम बन चुके हैं ... जी हां .... कभी “भ्रष्टतम प्रधानमंत्री” कहकर डॉ मनमोहन सिंह पर निशाना साधने वाले केजरीवाल आज उन्ही के लिए *भारत रत्न* की अर्ज़ी लगा रहे हैं! खास बात ये है कि ये वही केजरीवाल हैं , जो मनमोहन सिंह को ‘कोयला घोटाले’ और ‘2जी घोटाले’ के लिए दोषी ठहरा रहे थे, वही अब उन्हें एक ‘ईमानदार और दूरदर्शी नेता’ के रूप में सम्मानित करने की बातें कर रहे हैं... क्या जनता को ऐसा नहीं लग रहा कि डॉ मनमोहन सिंह के लिए भारत रत्न की मांग करने से पहले अरविंद केजरीवाल को उनकी आत्मा से माफी भी मांफ लेनी चाहिए ... दरसल सच्चाई यह है कि ये आम आदमी पार्टी ही है, जिसने कभी मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ जन-लोकपाल आंदोलन का झंडा उठाया था, और फिर अन्ना हज़ारे के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी... उस समय केजरीवाल ने कहा था-
"अगर सीबीआई स्वतंत्र हो, तो मनमोहन सिंह को भी जेल जाना पड़ेगा।”
वहीं ये बयान देने वाले अरविंद केजरीवाल के सुर अब बदल गए हैं .. अब अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं -
“मनमोहन सिंह जी एक दूरदर्शी नेता थे जिनके आर्थिक सुधारों ने आधुनिक भारत को आकार दिया।”
अब यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने कभी मनमोहन सिंह को भर भर के कोसा था ..और आज भारत रत्न की मांग कर रहे हैं .... ये सियासत का गंदा खेल नहीं तो और क्या है ...
देखा जाए तो अब ये सवाल उठता है कि केजरीवाल क्या कभी अपनी गलती स्वीकार करेंगे, या यह सिर्फ एक और राजनीतिक सियासी चाल है? क्या वे अपनी पुरानी ग़लतियाँ मानकर माफ़ी मांगने का साहस दिखाएंगे? यह तो वक्त ही बताएगा कि केजरीवाल अपने पुराने शब्दों के लिए खेद प्रकट करते हैं या फिर ये सियासी खेल ऐसे ही चलता रहेगा!फिलहाल
No Previous Comments found.