रजनीकांत की ‘कुली’ का जबरदस्त क्रेज: सिंगापुर से तमिलनाडु तक कंपनियों ने दी छुट्टी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो और खाने का इंतजाम

सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘कुली’ स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज के लिए तैयार है और इसके क्रेज का असर सिंगापुर से लेकर तमिलनाडु तक देखा जा रहा है। फैंस के उत्साह को देखते हुए सिंगापुर की एक कंपनी ने तमिल कर्मचारियों के लिए सवेतन अवकाश का ऐलान किया है। इससे पहले भारत में भी कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी दे चुकी हैं। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की यह मूवी 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।
सिंगापुर की कंपनी का अनोखा कदम
सिंगापुर स्थित फार्मर कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड ने न केवल तमिल कर्मचारियों को छुट्टी दी है, बल्कि पहले दिन के पहले शो के टिकट भी उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही खाने-पीने के लिए 30 सिंगापुरी डॉलर का भत्ता भी दिया जा रहा है। कंपनी ने इसे ‘श्रमिक कल्याण’ और तनाव प्रबंधन के तहत की गई पहल बताया है। इस ऐलान की सोशल मीडिया और मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।
भारत में भी छुट्टी का ऐलान
भारत में एसबी मार्ट नामक कंपनी ने घोषणा की है कि 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक कंपनी का कामकाज बंद रहेगा। कंपनी के निदेशक कृष्ण प्रकाश नांबियार के नोट में लिखा है कि 11:30 बजे के बाद कारोबार सामान्य रूप से शुरू होगा और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।
तमिलनाडु के मदुरै में भी एक कंपनी ने 14 अगस्त को अपनी सभी शाखाओं में छुट्टी की घोषणा की है। नोटिस में लिखा गया है कि सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ की रिलीज के कारण यह फैसला लिया गया है। साथ ही रजनीकांत के 50वें साल का जश्न मनाने के तहत अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में खाना और जनता को मिठाई वितरित की जाएगी।
एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
‘कुली’ की एडवांस बुकिंग ने भारत और विदेशों में गदर मचा दिया है। भारत में पहले ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें पहले दिन की लगभग 38 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हो रही है।
विदेशी बाजार में भी फिल्म का क्रेज जबरदस्त है। वहां प्री-सेल्स में वीकेंड पर 60 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जिसमें पहले दिन की लगभग 45 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। कुल मिलाकर फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लगभग 110 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
No Previous Comments found.