पायलट आज अपनी पुरानी यादों को करेंगे ताजा कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित
बकानी : 20 वर्षों के उपरांत पायलट आज बकानी में अपनी पुरानी यादों को करेंगे ताजा कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे रमेश चंद्र शर्मा 2003 में पायलट अपनी माता रमा पायलट के समर्थन में झालरापाटन विधानसभा में बकानी आते थे उसे समय मात्र 25 वर्ष की उम्र पायलट की रही वर्तमान विधायक प्रत्याशी पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर खानपुर बकानी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी है 2004 में लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट भी दौसा से सांसद पद पर निर्वाचित है प्रखर वक्ता आज बकानी में विशाल आम सभा को दोपहर 3:00 बजे उपरांत संबोधित करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह हरीराज सिंह नाथावत हेमंत सिंह गुर्जर मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव महामंत्री विजय कुशवाहा शोएब मेंव प्रकाश चंद्र बाफना पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कालू लाल लोधा भारत चतुर्वेदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चौरसिया एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी के नेतृत्व में आम सभा की समस्त व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.