ऊपर चलेगी ट्रेन, नीचे से गुजर जाएगा जहाज..जानें इस ब्रिज की खासियत..
BY CHANCHAL RASTOGI
तमिलनाडु को रामेश्वरम से जोड़ने के लिए बना भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज तैयार हो गया है. बीते दिनों इस ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ जो पूरी तरह से सक्सेसफुल रहा. ट्रायल के दौरान ट्रेन 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुल के ऊपर से गुजरी.
आपको बता दें, लगभग 2.2 किमी लंबा बना ये पुल भारत का अपने आप में एक अनोखा पुल है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत का सबसे पहला वर्टिकल लिफ्ट पुल की लागत लगभग 280 करोड़ बताई जा रही हैं.
कैसे काम करता है पुल का लिफ्टिंग मेकेनिज़म ?
इस वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज की खासियत, इसका लिफ्टिंग सिस्टम है, जो पुल के डेक को ऊंचा या नीचे करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस सिस्टम को चलाने के लिए आमतौर पर हाइड्रोलिक सिलेंडर, इलेक्ट्रिक मोटर या गियर सिस्टम का इस्तेमाल होता है.
दरअसल, पुल के डेक को उठाने या नीचे लाने के लिए हाइड्रोलिक पंप और सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है. वहीं जब पुल को उठाने की जरूरत पड़ती है, तब हाइड्रोलिक पंप पानी या फिर तेल को सिलेंडर में भेजता है, जिसकी मदद से सिलेंडर फैलकर डेक को ऊपर की ओर खींचता है. जबकि, कुछ वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज़ में गियर सिस्टम और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग होता है. आसान भाषा में कहें तो मोटर गियर को घुमाती है, जिससे डेक को ऊपर की ओर उठाने में मदद मिलती है.
किसने किया ब्रिज का निर्माण ?
इस ब्रिज को बनाने का काम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने किया हैं. तमिलनाडु के रामेश्वरम में बने नए पंबन रेल पुल की खासियत की बात करें तो इस पुल में दो लोको और 11 लोडेड वैगनों के साथ लोड डिफ्लेक्शन की भी व्यवस्था है.
यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. आसान भाषा में कहें तो इस पुल के ऊपर से ट्रेन चलेगी, लेकिन जैसे ही कोई समुद्री जहाज इसके पास आएगा ये पुल ऑटोमैटिक तरीके से ऊपर उठ जाएगा और जहाज इसके नीचे से निकल जाएगा. इस पुल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके नीचे से बड़े से बड़ा जहाज आसानी से गुजर जाए.
कब रखी गई थी इसकी नींव?
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पंबन पुल की नींव नवंबर 2019 में रखी थी. वहीं आरवीएनएल द्वारा इस पुल का काम फरवरी 2020 में शुरू कर दिया गया था. पहले तय हुआ था कि इस पुल को बनाने का काम दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई. यही वजह है कि यह वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज साल 2024 में जा कर पूरा हुआ.
No Previous Comments found.