अवैध मुहानों को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई

रामगढ़ : अवैध खनन पर रोक को लेकर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी एवं खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में  रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के बसंतपुर क्षेत्र में विभिन्न अवैध मुहानों को सुबह से ही बंद करने का कार्य प्रारंभ किया गया जो अलग-अलग जगहों पर गठित टीम के द्वारा संचालित अवैध मुहानों को बंद किया जाएगा।

मौके पर अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थलों पर अवैध मुहानों को चिन्हित किए गए मुहानों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए बंद करने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया जो जिले के अलग-अलग क्षेत्र में भी अभियान मोड पर सभी अवैध मुहानों को बंद करेंगे।

मौके पर मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी  नितेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। 

रिपोर्टर : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.