यह बजट पूरी तरह से भ्रामक है -दिनेश करमाली

रामगढ़ - बड़का सियाल सीसीएल क्षेत्र के भाजपा नेता मंडल महामंत्री बड़कागांव पूर्वी, उरिमारी दिनेश करमाली ने झारखंड विधानसभा में पेश किया गया वित्तीय वर्ष 2025 -26 बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट का मूल आकार एक करोड़ 45 लाख 400 रुपए का है जबकि पिछले बजट 24 - 25 का आकार 128900 करोड रुपए का था। मंडल महामंत्री श्री करमाली ने कहा कि, बजट को ध्यान से देखने पता चलता है कि यह बजट सिर्फ सरकारी राजस्व दुरूपयोग करने के लिए महिला एवं बाल विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह सरकार जिस प्रकार भ्रम फैलाने और बजट में जिन बातों का घोषणा और समावेश किया था ठीक उसी प्रकार पूर्व के बजट की कॉपी तैयार कर बजट पेश कर दी गई है। अतः यह बजट पूरी तरह से भ्रामक है और झारखंड के मजदूर, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और आदिवासी बेरोजगारों के किसी भी प्रकार से हित करने वाला नहीं है।
संवाददाता - राजीव सिंह
No Previous Comments found.