षण पखवाड़ा 2025 के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी किया रवाना।

रामगढ़ : 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको से पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत किए जा रहे कार्यों एवं जागरूकता रथ के रोस्टर के संबंध में जानकारी ली। जागरूकता रथ के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण व अन्य को पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैक्टर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा आदि शामिल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला पर्यवेक्षिकाओ, जिला बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.