भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया गया

रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद  विभाग के छात्रों द्वारा  निबंध लेखन ,क्विज  प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीए एलएलबी तथा एलएलबी के छात्र- छात्राओं ने बढ़कर भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी छात्रों हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा डॉ बी आर अंबेडकर जी देश के संविधान के निर्माण एवं दलित वर्गों के उत्थान में अतुलनीय योगदान रहा है। सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर हम सभी को चलना होगा। प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि ने कहा कि छुआछुत से ऊपर उठकर समाज को मजबूत बनाना होगा। कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि अंबेडकर जी ने न केवल भारत के संविधान की रचना की, बल्कि सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के सिद्धांतों को भी जन-जन तक पहंचाया। मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार,विधि विभाग के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.