उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सीएसआर समिति की बैठक

रामगढ़ : सोमवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सीएसआर समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिंदल स्टील पावर लिमिटेड, सीसीएल सहित अन्य एजेंसी से उनके द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही उनके वार्षिक कार्य योजना की विस्तृत जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गर्मी के मौसम के मद्देनजर उपायुक्त द्वारा सभी सीएसआर एजेंसी को उनके क्षेत्र में स्थित ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में टैंकर आदि के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत 5 वर्षों में रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने अथवा विजयी होने वाले खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें सीएसआर के माध्यम से खेल किट सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गर्मी के मौसम को देखते हुए उपायुक्त ने जलापूर्ति समस्याओं को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठित करने एवं नियंत्रण कक्ष को प्राप्त जलापूर्ति समस्याओं को निष्पादित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी सीएसआर एजेंसी को उनके उनके क्षेत्र में स्थित सरना स्थल, कब्रिस्तान आदि की चारदीवारी कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सीएसआर एजेंसी के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.