ऑपरेशन सिंदूर: जय भारत मंच ने बताया निर्णायक कदम, प्रांत अध्यक्ष रामेश्वर गोप ने सेना को दी बधाई

रामगढ़ : भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में गर्व और उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर जय भारत मंच के प्रांत अध्यक्ष श्री रामेश्वर गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस ऑपरेशन को "देश की सुरक्षा की दिशा में एक निर्णायक कदम" बताया। श्री गोप ने कहा कि, “हमें अपनी सेना पर गर्व है जिन्होंने फिर से यह सिद्ध कर दिया कि भारत की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर तैयार हैं।" उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इस साहसिक एवं सफल सैन्य कार्रवाई के लिए बधाई दी। जय भारत मंच ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को देश के गौरव और संप्रभुता की रक्षा में ऐतिहासिक कदम बताया है। श्री गोप ने देशवासियों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में एकजुट होकर सेना और सरकार के प्रयासों का समर्थन करें। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब किसी भी प्रकार की सुरक्षा चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की एकता और आत्मबल का प्रतीक हैं।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.