एडिप योजना के तहत 42 दिव्यांगजनों को किए गए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित

राजगढ़ : अलवर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार को केंद्र सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु राजगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढिगावडा में शिविर आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शिविर में 42 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड बैटरी ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग ऐड, स्मार्ट केन, ब्लाइंड स्टिक, बैसाखी इत्यादि उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हरकेश मीणा, तहसीलदार बी.पी सिंह नरूका, एलिम्को जयपुर से ललित कुमार, ढ़िगावडा सरपंच कमलेश मीणा, भजेड़ा सरपंच सीमा मीणा, कालूराम मीणा एवं अलेई सरपंच राजेश मीना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता
No Previous Comments found.