रामगढ़ नाट्य महोत्सव – 2025 का आयोजन

रामगढ़ : कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से "रामगढ़ नाट्य महोत्सव – 2025" का भव्य शुभारम्भ होटल शिवम इन, रामगढ़ में किया गया। आयोजक कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रस्तुति रामगढ़ नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ अंचलाधिकारी सुदीप एक्का, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह प्रसिद्ध व्यवसायी कमल बगड़िया,कला प्रेमी विजय मेवाड़ ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं कर्णाधार रामगढ़ के संस्थापक विक्रांत गुप्ता ने कहा की महोत्सव का उद्देश्य नाट्य कला का माध्यम से युवा प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है , कार्यशाला पूर्णतः निशुलक होगी जिसे हर इच्छुक युवक युवति को सम्मान अवसर मिल सकेगा l कार्यक्रम का उद्घोषक दीक्षा साहू ने किया lकार्यकर्म में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी विमल शर्मा, संजय बनारसी,मनोज विश्वदीप,दीक्षा साहू, मुकेश साह,बबलू शर्मा,वंदना गुप्ता, मधु कुमारी, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.