राजगढ़ में 25 मई को मनाई जाएगी परशुराम जयंती

राजगढ़ : अलवर श्री ब्राह्मण समाज राजगढ़ की बैठक का आयोजन गुरुवार को परशुराम भवन श्री ब्राह्मण धर्मशाला राजगढ़ में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार की अध्यक्षता में  किया गया। समाज के सचिव मनोज जैमन बताया कि परशुराम शोभायात्रा को लेकर आवश्यक बैठक की गई। जिसमें सभी विप्र बंधुओ की आम राय ली गई, तत्पश्चात  25 मई को श्री भगवान परशुराम शोभायात्रा निकालने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। शोभायात्रा 25 मई को सायंकाल 3:00 बजे  श्री ब्राह्मण धर्मशाला से रवाना होकर राजगढ़ शहर का भ्रमण कर पुनः धर्मशाला पहुंचेगी। बैठक में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर चर्चा की गई, जिसमें शीघ्र ही यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से किया गया। जिसकी तिथि आगामी बैठक में घोषित की जाएगी। बैठक में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संत ज्ञानेश्वर शर्मा, प्रकाश दीक्षित, मुकेश मंडावरी, सुरेश्वर दयाल शर्मा, विपिन भारद्वाज, दिनेश शास्त्री, विवेक दीक्षित, वीरेन्द्र दाधीच, हेमन्त वशिष्ठ,किशोर मुखर्जी,अजय दीवान, ऋतुराज मिश्रा, गिर्राज शर्मा, सुरेश शर्मा बाबूलाल गूगदौड़,ब्राह्मण समाज कि महिला अध्यक्ष मिथलेश जैमन,राजेश्वरी शर्मा आदि उपस्थित रही।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.