सृष्टि भंडारी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया गांव का नाम रोशन
राजगढ़ : कस्बे के जय दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सृष्टि भंडारी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा बुधवार को जारी दसवीं परीक्षा परिणाम में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। छात्रा सृष्टि भंडारी के पिता पवन कुमार भंडारी दुकानदार है। वहीं मां दिव्या भंडारी हाउस वाइफ है। सृष्टि धमरेड़ गांव की रहने वाली है। सृष्टि ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

No Previous Comments found.