स्थानीय लोग कर रहे हैं शव के साथ प्रदर्शन ,अवैध कोयले के कारोबार में पहाड़ी का आया नाम

रामगढ़ : रामगढ़ के कुजू सीसीएल क्षेत्र के करमा परियोजना में बड़ा हादसा हुआ है। सीसीएल के लीज एरिया में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. इस दौरान हादसे में चार लोगों की मौत की हों गई है। ग्रामीण घटना स्थल से तीन शव को निकाल लिए है। जबकि एक शव क़ि तलाश जारी है। निकाले गए सभी शव को करमा पीओ ऑफिस के समीप रखकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार करमा के महुआ टूंगरी के ग्रामीण आज सुबह सीसीएल के लीज एरिया करमा परियोजना में कोयला के अवैध खनन करने पहुंचे थे। अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोग दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद आनन फानन में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर तीन शव को निकाल लिए है जबकि एक शव घटना स्थल मे ही है। स्थानीय जलेश्वर महतो ने कहा कि इस सीसीएल क्षेत्र जहां घटना हुई है विनोद पहाड़ी नामक व्यक्ति के द्वारा लोगों से  अवैध कोयले का कारोबार करवाया जा रहा है। और  बड़े-बड़े गाड़ियों में अवैध कोयले को लोड करके यहां से ले जाया जा रहा है जो कि सीसीएल के सुरक्षा पर भी सवाल है। मुखिया खगेश्वर महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से ये घटना हुई है। DGMS के आदेश का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके कारण ये  घटना घटी है.और इस क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी भी स्थानीय लोगो के द्वारा किया जा रहा था। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने  इस घटना को लेकर के हेमंत सरकार को घेरा है और कहा है कि वर्तमान सरकार के संरक्षण में सभी काले कारनामे राज्य में चल रहे हैं और इस काले कारोबार में यहां की सरकार और सरकार के लोग भी शामिल है। आपको बता दे कि अभी तक स्थानीय लोगों के साथ जिला प्रशासन सीसीएल पदाधिकारी का किसी भी प्रकार का कोई वार्तालाप नहीं हुआ है शब के साथ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है। अब देखना यह है की रामगढ़ जिला प्रशासन  विनोद पहाड़ी के ऊपर कार्रवाई करती है या नहीं इस घटना के बारे में घटना अस्तल पर पहुंचे जिला प्रशासन सीसीएल पदाधिकारी मीडिया को कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

रिपोर्टर : राजीव सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.