इतिहास विभाग द्वारा बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर व्याख्यान आयोजित

रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग ने दो महान स्वतंत्रता सेनानियों – लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इन दो महापुरुषों के योगदान से अवगत कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने की, जबकि मंच संचालन डॉ ममता कुमारी ने किया। डॉ. पूनम कुमारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “बाल गंगाधर तिलक ने 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है' का उद्घोष कर राष्ट्र को जागरूक किया। वे न केवल एक प्रखर नेता थे, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के भी अग्रदूत थे।”

कुलाधिपति बी. एन . साह ने अपने संबोधन में कहा:“आज की पीढ़ी को इन महापुरुषों के विचारों और बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके संघर्ष और आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।“ 
सचिव प्रियंका  कुमारी विद्यार्थियों से अपील की कि वे इन वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंधक समिति के सदस्य  अजय कुमार , विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन "वन्दे मातरम्" की सामूहिक प्रस्तुति से हुआ। इतिहास विभाग की यह पहल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम के रूप में सराही गई।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.