डाक विभाग द्वारा डाक महामेला का आयोजन

रामगढ़ : हज़ारीबाग़ डाक प्रमंडल द्वारा रामगढ़ जिले के टाऊन हॉल में डाक महामेला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डाक निदेशक झारखंड परिमंडल आर वी चौधरी,उप मंडलीय डाक जीवन बीमा झारखंड परिमंडल अमित कुमार और डाक अधीक्षक हजारीबाग डिवीजन आशुतोष कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया
इस डाक महामेला में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डाक निदेशक (मुख्यालय), झारखण्ड परिमंडल और विशिष्ट अतिथि उप मंडलीय प्रबंधक, डाक जीवन बीमा, झारखण्ड परिमंडल उपस्थित हुए. कार्यक्रम में मंच संचालन मिस श्वेता कुमारी और मिस रोज कुमारी ने किया.
डाक महामेला में भारत सरकार की डाक बीमा योजनाओं यथा डाक जीवन बीमा / ग्रामीण डाक जीवन बीमा, भारत सरकार की लघु बचत योजनाएं (SB, RD, TD, MIS, NSC,KVP, PPF, सुकन्या समृद्धि योजना) आदि की जानकारी दी गयी जो आम जनता हेतु उपयोगी हैं. इस सन्दर्भ में मुख्य अतिथि श्री राम विलास चौधरी, डाक निदेशक मुख्यालय), झारखण्ड परिमंडल ने यह जानकारी दी कि आज की सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में जन जन तक, अंतिम मील पर स्थित व्यक्ति तक भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में डाक विभाग अपनी मत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अपने वृहत नेटवर्क की वजह से फाइनेंसियल इन्क्लूजन के सरकार के विजन को साकार करने में अपनी लघु बचत योजनाओं और IPPB के द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि भाग्य उसी का साथ देता है जो कर्म करता है। हजारीबाग डिवीजन ने देश में इतिहास रचा। झारखंड एक छोटा राज्य कई बड़े राज्यों को पीछा छोड़ डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में सबसे अधिक प्रीमियम राशि जमा कर देश में NO 1 स्थान लाकर हम डाक कर्मचारी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने अगली एतिहासिक तिथि 8अक्टूबर 2025 होगी, जिसमे पुनः देश में,झारखंड सर्किल में हजारीबाग NO 1 बनेगा। इसके लिए उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया है।
उप मंडलीय प्रबंधक, डाक जीवन बीमा, झारखण्ड परिमंडल श्री अमित कुमार ने जानकारी दी कि डाक जीवन बीमा जो जन साधारण हेतु अत्यंत उपयोगी है और देश तथा राज्य में बीमा सुभेद्यता को बढ़ाने में मत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने यह भी बताया की अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में इसमें कम प्रीमियम में अधिक बोनस दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस लक्ष्य का निर्धारण किया गया है वह डाक विभाग की सेवा भाव भी है। संगत का असर होता है। हजारीबाग डिवीजन में सभी डाक कर्मचारी लगन और ईमानदारी के साथ लक्ष्य निर्धारित कर देश में NO 1 स्थान लाकर पहला स्थान लाया। बाद में दूसरा डिवीजन आया। लोगों को रास्ता दिखाने का काम हजारीबाग डिवीजन ने किया है।
हजारीबाग डिवीजन के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि इतिहास हमेशा पहले को याद करता है। हमें जो लक्ष्य मिला,हम सभी ने तन मन से सेवा भाव से उसे पूरा किया। इसका सारा श्रेय हजारीबाग डिवीजन के एक एक डाक कर्मचारी को जाता है। अभी जो लक्ष्य मिला है उसे भी हम सभी पूरा करेंगे।
महामेला में डाकघर में 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 100 डाककर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सेंट्रल सब डिवीजन में प्रथम स्थान ग्रामीण डाक सेवक छोटी लाल मेहता, डाक सहायक ललन कुमार। वेस्ट सब डिवीजन में ग्रामीण डाक सेवक संजय शर्मा। कोडरमा सब डिवीजन में ग्रामीण डाक सेवक जयदेव यादव। बरही सब डिवीजन में ग्रामीण डाक सेवक श्याम सुंदर यादव। रामगढ़ सब डिवीजन में डाक सहायक अरुण कुमार सिंह। रामगढ़ पूर्वी सब डिवीजन में डाक सहायक उदय नारायण शर्मा तथा ग्रामीण डाक सेवक संजय कुमार महतो। सभी को प्रथम स्थान मिला।
इसके अलावा विशेष रूप से डाक जीवन बीमा अभिकर्ता बबन कुमार राय को पुरस्कार दिया गया।
हजारीबाग डिवीजन में रामगढ़ सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया। डाक सहायक ब्रजेश पासवान, डाक निरीक्षक आशीष पाण्डे, डाक निरीक्षक विकास रंजन, डाक निरीक्षक ऋषि कांत कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल, विक्रम कुमार को भी सम्मानित किया गया। डाक सहायक कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, प्रियम राज, पिंकू अवधिया, सुषमा कुमारी, अभिषेक नंदी, अजीत कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण विद्या मंदिर की छोटी बच्ची निमृति गुप्ता ने मनमोहक शिव की भक्ति प्रस्तुत की। हनी सिंह ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, डाक निरीक्षक समीर कुमार मंडल,श्याम कुमार सिन्हा,डाक सहायक रविशंकर राय, सुनील कुमार सिंह,सरोजिनी प्रसाद, दिलीप कुमार, पवन कुमार,राकेश कुमार, विक्रम कुमार, संजय मंडल,राजेश कुमार यादव, अभय तिर्की, अभिजीत सुमन, राहुल प्रसाद सोनी, अवधेश कुमार, दीपक कुमार पटेल, शुभम सौरव, प्रशान्त कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, शंभू दत्ता सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रिया वर्णवाल,विवेक रंजन, शैलेन्द्र कुमार सिंह,सर्वेश कुमार, बीरेंद्र कुमार मेहता, रौशन कुमार रौशन, देवेंद्र कुमार रवि,सुबोध कुमार, प्रभु मुंडा, आशीष कुमार झा, मानसी भट्टाचार्य, भारती टुडू, नीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, राजीव कश्यप, अर्जुन पासवान, जुली कुमारी, चंदन कुमार राय, जानकीमला देवी, रजनीश कुमार, पुनम कुमारी, अभय तिर्की, नेहा कुमारी समेत चतरा जिले, कोडरमा जिले, बरही, हजारीबाग, रामगढ़ जिले के सैकड़ों डाक विभाग कर्मचारी उपस्थित हुए.
रिपोर्टर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.