उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा ने किया गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का निरीक्षण

रामगढ़ : रामगढ़ शहर अंतर्गत गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी एवं प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा सह नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता ने स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा प्रतिमा की जांच की गई। जांच के उपरांत प्रतिमा की मरम्मती का कार्य शुरू किया गया। टाटा के प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव को प्रतिमा की मरम्मती सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही प्रतिमा के पुराने हो जाने के मद्देनजर नयी प्रतिमा लगाए जाने की कार्यवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.