कोयला माफिया जॉनी अग्रवाल कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगो पर भारी गाड़ी रोका तो होगा अंजाम बुरा
रामगढ़ : रामगढ़ में अवैध कोयला के कारोबार धरले से चल रहा है इस कारोबार को रोकने के लिए स्थानीय लोग एकजुट होकर अवैध कारोबार का विरोध जगह-जगह पर कर रहे हैं लेकिन इस धंधे को रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं कोयला माफिया स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रहे हैं और अपने ट्रक को लेकर के स्थानीय प्लांट में कोयला गिराने सफल हो जाते हैं कोयला माफिया का किसी का डर नहीं है इसलिए बिना रोक-टोक के रामगढ़ के सुभाष चौक, नय सराय मोड, बूढ़ा खाप, नया मोड़ होते हुए स्थानीय प्लांट में अवैध कोयला गिरा रहे हैं स्थानीय लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ में आज रात अवैध कोयला लोड ट्रक और हाईवा आ रहा है गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक से होकर के बड़का काना के तरफ जा रहा ओवरलोड कोयला ट्रक JH02AJ8579 को 18 अक्टूबर की रात में रोका और ड्राइवर से पूछताछ किया तो ड्राइवर ने बताया कि यह दो नंबर कोयला है और यह जॉनी अग्रवाल का जिसे झारखंड इस्पात प्लांट में गिराना है ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोके जाने की सूचना कोयला माफिया को दिया ट्रक रॉक जाने की खबर सुनते ही जोनी अग्रवाल और उसके साथ 8 से 10 की संख्या में लोग पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ट्रक छोड़ने के लिए कहा नहीं तो अंजाम बुरा होगा बस इस बात को सुनते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता और कोयला माफिया के बीच तो तू तू मैं मैं शुरू हो गई और विवाद बढ़ता चला गया हालांकि इस विवाद को दूर से पुलिस भी देख रही थी लेकिन कार्रवाई करना उचित नहीं समझा और कोयला माफिया के द्वारा ट्रक ले जाने के बाद पुलिस भी सुभाष चौक से चली गई अब आप समझ सकते हैं की जोनी अग्रवाल को कोई बड़े अधिकारी या राजनेता का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई रामगढ़ नगर के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मुमताज मंसूरी ने भी इसका विरोध किया और कहा कि इस प्रकार का जो अवैध कार्य चल रहा है इससे हमारे राज्य की राजस्व की चोरी हो रही है और हमारे सरकार को बदनाम करने की साजिश है जबकि उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी पहले ही और अब झामुमो नै रामगढ़ उपायुक्त एसपी रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं खनन विभाग में भी लिखित शिकायत की गई है अगर रामगढ़ जिला प्रशासन और रामगढ़ पुलिस समय रहते कोयला माफिया के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में घट सकती है बड़ी घटना क्योंकि क्षेत्र में हर दिन हो रही है छुटपुट झड़प जो कभी भी विकराल रूप ले सकता है।
रिपोर्टर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.