युवा शक्ति संपूर्ण राष्ट्र का भविष्य है: कुलाधिपति बी एन साह

रामगढ़ : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के इतिहास,मनोविज्ञान,हिंदी,वाणिज्य एवं प्रबंधन,वनस्पति विज्ञान,गणित और बायोटेक्नोलॉजी  विभाग में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025' का आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग,भाषण,वाद-विवाद,रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग से सदफ नूर , समन कश्फी,श्वेता कुमारी और आकृति सहाय, इतिहास एवं मनोविज्ञान विभाग से सुनीता कुमारी और  शुभम कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग से साक्षी,साधना,मनु कुमार, हिंदी विभाग से राधा,अंजली और नेहा,गणित विभाग से काजल कुमारी ,सचिन कुमार, सुधीर महतो,खुशी कुमारी एवं उमेश कुमार,बायोटेक्नोलॉजी विभाग से शिवांगी,अमित और आमिर विजेता रहे।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति संपूर्ण राष्ट्र का भविष्य है और ऐसे आयोजन उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में नैतिकता , ईमानदारी और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि ने कहा कि नैतिकता और पारदर्शिता किसी भी राष्ट्र की नींव है। कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढी यदि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सजग रहे तो भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना साकार हो सकता है। मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार,प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ,व्याख्यातगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एक संकल्प लिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के हर क्षेत्र में सतर्कता और ईमानदारी को अपनाएगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

संवाददाता - राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.