31385 स्कूली बच्चों ने क्विज,निबंध,नृत्य गायन,ड्रामा,कथा वाचन,पेंटिंग में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन।
रामगढ़ : झारखण्ड राज्य के रजत जयंती वर्ष – विरासत प्रगति और आकांक्षाओ के तीसरे दिन भी राज्य के सभी सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में विभिन्न रचनात्मक एवं कलात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालयों में विशेषत: प्रातः कालीन सभा में राजकीय संस्कृति गौरवशाली इतिहास और समृद्ध कला संस्कृति गौरव गाथा एवं आंदोलनकारियों तथा महापुरुषों के बारे में अनुश्रवण कराया गया। प्रातः कालीन सभा में जिले के 31385 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालयों में क्विज, निबंध, नृत्य, गायन , ड्रामा , कथा वाचन और पेंटिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें 31385 स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्य में संचालित सभी सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में झारखण्ड राज्य रजत जयंती वर्ष विरासत प्रगति और आकांक्षाओं का उत्सव 15 नवबर तक चलेगा। राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे बच्चे झारखण्ड राज्य की कला, संस्कृति और विरासत को और भी बेहतर तरिके से जान सकेंगे। तथा कार्यक्रम के माध्यम से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी खिलेगी। वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले के सभी प्रखंडों के चयनित बच्चे 14 नवम्बर 2025 को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मौके पर एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, शिक्षक राजकुमार नायक ,नागेश्वर महतो, लवली विनीता, मिथलेश कुमार रविदास, नेहा कुमारी के अलावा कई लोग उपस्थित रहें।
संवाददाता - राजीव सिंह


No Previous Comments found.