अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज।*जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक द्वारा चलाए गए जांच अभियान

रामगढ़ : रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 17.12.2025 को जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान समय करीब अपराह्न 12.30 बजे रजरप्पा थाना अन्तर्गत बोरोबिंग चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान नयामोड की ओर से आ रहे दो हाईवा वाहन 1. रजि० नं0- OD02AX-8125 एवं 2. वाहन रजि0- OD02AY-0519 की जाँच की गयी। जाँच के क्रम में उक्त वाहनों पर 600-600 घनफुट बालू लदा पाया गया तथा उपरोक्त बालू लदे दोनों हाईवा वाहनो के अन्दर बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। साथ ही JIMMS Portal पर जाँच के क्रम में उक्त हाईवा वाहनो पर परिवहन चालान निर्गत नहीं पाया गया। जिससे स्पष्ट हुआ कि उक्त हाईवा वाहनो के मालिक, अज्ञात चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों द्वारा उपरोक्त हाईवा वाहन के माध्यम से अवैध रूप से अन्यत्र बालू घाट से बालू का उठाव कर परिवहन कार्य किया जा रहा था। जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है।फलस्वरूप उपरोक्त वर्णित हाईवा के मालिक, अज्ञात चालक तथा अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपति की चोरी, खनन राजस्व का क्षति, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के धारा 4, 21, झारखण्ड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 यथा संशोधित के नियम 54, The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rules, 2017 के नियम 9, 13 के तहत रजरप्पा थाना में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.