उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों,अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को किया गया सम्मानित

रामपुर : उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा लोक भवन में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का रामपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी व जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की उपस्थिति में सजीव प्रसारण कराया गया साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा में व्यापक सुधार किए हैं आज परिषदीय स्कूल किसी कान्वेंट स्कूल की तुलना में कम नहीं है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गुणात्मक सुधार हुआ है। जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षण कार्य करायें। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है, पूरा समाज शिक्षा पर ही निर्भर है। बच्चों को जैसी शिक्षा मिलेगी वैसे ही समाज का निर्माण होगा। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से समर्पित भाव से शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया। 
जिला अध्यक्ष भाजपा श्री हरीश गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के साथ अन्य विकास कार्यों में रोजाना नए आयाम स्थापित कर रहा है। परिषदीय स्कूलों और उसमें तैनात शिक्षक अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण से जिले का नाम देश भर में रौशन कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह स्वयं व उनकी टीम और शिक्षक जिले की प्राथमिक शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

जिले को मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय का तोहफा 

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रामपुर में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय का तोहफा दिया है। पहले चरण में जिले में 88401 अभिभावकों के खाते में ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा आदि खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गई। 
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की ड्रेस आदि के लिए डीबीटी के माध्यम से 487 करोड़ रुपए सीधे अभिभावकों के खाते में भेजे। 
उन्होंने 43 मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया और 149 कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालयों के प्रधानाचार्य को टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। 

 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक किये गये सम्मानित

जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों मीनू रानी, अनुसेंद्र सिंह, इंद्रजीत कौर, सुनील कुमार, शेफाली शर्मा, सुभाष चंद्र पांडे, शिक्षामित्र जयवीर सिंह, राजेश पाल, जुबेर खान, सना अकील, कमल सिंह और अनुदेशक वीरपाल सिंह, प्रीति पांडे, राजीव कुमार, सुधा वर्मा व नीरज को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री अमरीश कुमार बिन्द, डायट प्राचार्य श्रीमती नीलम रानी टम्टा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मुन्ने अली, डीसी राहुल सक्सेना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 

रिपोर्टर : राजू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.